logo

श्री मिश्र को एनएचआरसीसीबी राष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड 2022 से किया गया सम्मानित: राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब

श्री मिश्र को एनएचआरसीसीबी राष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड 2022 से किया गया सम्मानित:
राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी) के द्वारा 30 जुलाई दिन शनिवार को दिल्ली के होटल अशोक में अन्तराष्ट्रीय मानवधिकार अधिवेशन का आयोजन किया। इस अधिवेशन की अध्य्क्षता एनएचआरसीसीबी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार द्वारा की गई।

अधिवेशन में देश भर से आए विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इसी के क्रम में माननीय प्रभात विष्णु मिश्र को देशभर के सदस्यों के संपर्क में रहकर उनको मार्गदर्शित करने उन्हें कॉर्डिनेट करने के साथ समय समय पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित कर विभिन्न सामाजिक समस्याओं को एनएचआरसीसीबी के पटल के माध्यम से मेन स्ट्रीम में लाने में उनके कार्य हेतु "राष्ट्रीय लीडरशीप अवार्ड 2022" से सम्मानित किया।श्री मिश्र मूलतः मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी है।

इस अवार्ड के लिए श्री मिश्र ने एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार और राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी संदीप कुमार जी को धन्यबाद दिया।




इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता राज्य मंत्री रामदास अठावले, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस एम एम कुमार, पूर्व कॉउंसल जनरल ऑफ इंडिया न्यूयॉर्क एवं सदस्य राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग डॉ दयानेस्वर मूलय, अडिशनल सॉलिटर जनरल ऑफ इंडिया सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया विक्रमजीत बनर्जी, राँची विश्विद्यालय के कुलपति डॉअजीत कुमार सिन्हा, हज़ारीबाग़ के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, ग्लोबल अम्बेसडर ऑफ पीस आचार्य डॉ लोकेश मुनि एवं एनएचआरसीसीबी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार शामिल हुए।

12
17875 views